
जरूरतमंदों की सेवा सुश्रुषा का अंतिम दिन मंदिरों में लगेगा भोग





बीकानेर। लॉकडाउन लगने के साथ ही जरूरतमंदों की सेवा सुश्रुषा करने वाली संस्थाओं में से एक धरणीधर महादेव मंदिर ट्रस्ट की ओर से चलाई जा रही भोजनशाला का रविवार को समापन होगा। उसके अंतिम अवसर पर बूंदी पूड़ी और सब्जी का भोग लगाया जाएगा। सेवा से जुड़े रामकिशन आचार्य और राजेश चूरा ने बताया कि में पिछले 26 मार्च से आज तक जो भोजनशाला चल रही है आज उसके अंतिम अवसर पर बूंदी पूड़ी और सब्जी बनाई जाएगी धरणीधर क्षेत्र के आसपास जितने भी मंदिर है उन सब मंदिरों में प्रसाद चढ़ाया जाएगा। साथ ही जिन लोगों ने रसोई का काम किया उन लोगों को सम्मान के रूप में 2 महीने का राशन दिया जाएगा। ट्रस्ट के दुर्गा शंकर आचार्य ने बताया कि लाकडाउन के बाद 1000 राशन किट का वितरण भी किया जाएगा। ट्रस्ट से जुड़े आनंद जोशी,बल्लभ आचार्य,लालजी आचार्य,अनिल आचार्य,योगेंद्र तिवारी,अशोक आचार्य,संतोष पुरोहित सभी लोगों ने सहमति जताई। पिछले 26 मार्च से 31 मई तक पूरे 66 दिन तक धरणीधर ट्रस्ट की ओर से लगातार रोज 2000 भोजन के पैकेट एवं गायों के लिए हरा चारा ओर हरी सब्जी और पक्षियों के लिए चुग्गा की व्यवस्था ओर 1500 राशन किट ट्रस्ट द्वारा इस महामारी में दिए गए। आचार्य ओर चूरा ने बताया कि इस लोकडाउन के बाद 1000 भोजन किट ओर 2000 मास्क भी वितरित किए। ट्रस्टीगणों ने कहना है कि इस पूरे आयोजन में किसी भी तरह की सरकारी सहायता ट्रस्ट को नहीं मिली ओर जिला कलेक्टर को काफी बार आग्रह करने के बावजूद भी एक बार भी समय नहीं मिला। इस पूरे कार्यक्रम में रोज हरी सब्जी की व्यवस्था रामेश्वर भाटी द्वारा निशुल्क की गई। अंत में नरेंद्र आचार्य द्वारा सभी कोरॉना कर्मवीर का आभार व्यक्त किया गया।

