
बीकानेर: प्रशासन आ रहा है आपके पास, होंगे ये काम, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर: प्रशासन आ रहा है आपके पास, होंगे ये काम, पढ़ें पूरी खबर
बीकानेर। साफ-सफाई,स्ट्रीट लाइट रिपेयर, नई लाइट लगाना, टूटे फेरोकवर व क्रॉस सही करना, ब्लैक स्पॉट सही करवाना, पैचवर्क, सार्वजनिक पार्को की साफ-सफाई, सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई व रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर, कार्यालय में पेडिंग पत्रावलियों का निस्तारण समेत अगर कोई आपका काम हैं तो उसके लिए प्रशासन जल्दी ही शहर आने वाला है। हैरानी की बात है इस अभियान में वही काम होंगे जो कायदे से रोजमर्रा के कामकाज में होने चाहिए। मगर सिस्टम के हालात देखिए कि मूल काम के लिए भी प्रशासन को शहरों में आना पड़ रहा है। अब लोग सवाल कर रहे हैं फिर बाकी दिनों प्रशासन रहता कहां हैं। दरअसल 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ये अभियान शुरू होने वाला है।
इसमें विभिन्न प्रकार के पट्टे (स्टेट ग्रान्ट, कच्ची बस्ती, 69ए), फायर एनओसी, स्ट्रीट वेण्डर पंजीकरण,उप-विभाजन-एकीकरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु विवाह पंजीयन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,मुख्यमंत्री स्व-निधि योजना / प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन, एसबीएम 2.0 के अन्तर्गत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इससे पहले मार्च 2024 में प्रशासन शहरों के संग अभियान खत्म हुआ था और अब शहर चलो अभियान नाम दिया गया है। इन कामों के लिए नगर निगम 4 सितंबर से 13 सितंंबर तक आवेदन लेने के लिए कैंप लगाएगा। कैंप नगर निगम कार्यालय, सामुदायिक भवन दक्षिण विस्तार, नेहरू शारदा पीठ कॉलेज,सामुदायिक भवन मुक्ताप्रसाद, त्यागी वाटिका, सामुदायिक भवन जेएनवी कॉलोनी और निगम के मुरलीधर कॉलोनी के फायर स्टेशन पर लगेंगे।

