[t4b-ticker]

बीकानेर में जहरीले पदार्थ से विवाहिता और एक युवक की मौत

बीकानेर में जहरीले पदार्थ से विवाहिता और एक युवक की मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में जहरीले पदार्थ के सेवन और जहरीले स्प्रे की चपेट में आने से दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक विवाहिता और एक 20 वर्षीय युवक शामिल हैं।

पहली घटना पांचू थाना क्षेत्र की है। पांचू निवासी बनवारीलाल पुत्र कालूराम ने रिपोर्ट दी कि 31 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे साईंसर में उसकी भाभी मंजु, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, ने घर में रखा जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान 1 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

दूसरी घटना बज्जू थाना क्षेत्र की है। शेरूवाला निवासी महमूद खां ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई हाजी खां 7 अगस्त की सुबह खेत में काम कर रहा था। इस दौरान वह जहरीले स्प्रे की चपेट में आ गया। हालत बिगड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

दोनों मामलों में पुलिस ने परिवादियों की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp