[t4b-ticker]

हार्डकोर अपराधी को ले जा रही पुलिस बस और ट्रक में भिड़ंत, कई पुलिसकर्मी घायल

हार्डकोर अपराधी को ले जा रही पुलिस बस और ट्रक में भिड़ंत, कई पुलिसकर्मी घायल

खुलासा न्यूज़। दोसा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-21 पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कालाखोह बस स्टैंड के पास एक पुलिस बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बस परबतसर से धौलपुर एक कैदी को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस में हार्डकोर अपराधी को पुलिस सुरक्षा घेरे में अदालत या जेल ले जाया जा रहा था। अचानक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अंदर बैठे जवान बुरी तरह घायल हो गए।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े और पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने में मदद की। कई जवान खून से लथपथ सड़क पर घायल अवस्था में पड़े थे। उन्हें एंबुलेंस और पुलिस वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।

Join Whatsapp