
बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, कोठारी हॉस्पिटल के पास शख्स ने खुद को लगाई आग, PBM हॉस्पिटल में भर्ती





बीकानेर में दिल दहला देने वाली घटना, कोठारी हॉस्पिटल के पास शख्स ने खुद को लगाई आग, PBM हॉस्पिटल में भर्ती
खुलासा न्यूज़। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली. यह घटना शहर के नया शहर इलाके में कोठारी हॉस्पिटल के पास हुई. व्यक्ति को गंभीर हालत में पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही नया शहर थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया और आस-पास के लोगों से पूछताछ की.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, उक्त शख्स का नाम नंद किशोर शर्मा बताया जा रहा है. वो करीब 45 साल का है. आग में वो बुरी तरह झुलस गया है. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं. नंद किशोर शर्मा मानसिक रूप से बीमार है और पिछले 2 साल से अंत्योदय नगर में रहकर अपनी मानसिक बीमारी का इलाज करवा रहा है.
(खबर अपडेट की जा रही है…)

