बीकानेर से जयपुर फ्लाइट को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर से जयपुर फ्लाइट को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर से जयपुर फ्लाइट को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर। नाल एयरपोर्ट से दिल्ली वाया जयपुर उड़ान भरने वाली एलाइंस एयर की फ्लाइट पिछले कुछ सप्ताह से ठप हो चुकी है। सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को संचालित होने वाली यह सेवा जून के आखिरी सप्ताह से ही रेगुलर नहीं चल रही है, जिससे हवाई यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट संख्या 91834 बीकानेर से रात 8.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती थी, जो जयपुर रात 9.35 बजे पहुंचती और वहां से दिल्ली के लिए रात 12.30 बजे उड़ान भरती थी। दिल्ली यह फ्लाइट रात 1.25 बजे पहुंचती थी। वापसी में यह सेवा दिल्ली से शाम 5.10 बजे बीकानेर के लिए उड़ान भरती थी और शाम 7.55 बजे बीकानेर लैंड करती थी। इस शेड्यूल के बावजूद सेवा की निरंतरता खत्म होने से यात्रियों को अन्य विकल्प तलाशने पड़ रहे हैं।

बीकानेर से पहले इंडिगो और एलाइंस एयर दोनों की फ्लाइट्स संचालित होती थीं। लेकिन एलाइंस एयर के पीछे हटने से अब नाल एयरपोर्ट को नए जहाज की उम्मीद विंटर शेड्यूल से ही है। एयरपोर्ट अधिकारी लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक किसी एयरलाइन कंपनी से स्पष्ट आश्वासन नहीं मिला है। हवाई यात्रियों का कहना है कि बीकानेर से सीधे दिल्ली वाया जयपुर फ्लाइट का नियमित संचालन फिर शुरू होना जरूरी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |