बीकानेर: सड़के पहले से टूटी पड़ी अब इस समस्या से भी हो रही परेशानी

बीकानेर: सड़के पहले से टूटी पड़ी अब इस समस्या से भी हो रही परेशानी

 बीकानेर: सड़के पहले से टूटी पड़ी अब इस समस्या से भी हो रही परेशानी

बीकानेर। शहर में बारिश के बात हर तरफ हालात ख़राब ही नजर आ रहे है। सड़के पहले से ही टूटी पड़ी है और अब सीवरेज जाम होने से परेशानी ओर बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों को तो मानों इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ रहा है। शहर के रानी बाजार चोपड़ा के पोस्ट ऑफिस के पास मुख्य सड़क पर 25 साल से बनी हुई शिविर लाइन कभी आज तक प्रॉब्लम नहीं बनी लेकिन अब पुरानी लाइन को तोड़कर पिछले 3 महीने से नई लाइन डाली जा रही है। इससे यहां रोज पानी भरा रहता है। ओवरफ्लो के कारण सड़क पर गंदा पानी पसरा रहता है। यही स्थिति धोबीधोरा-हनुमानहत्था चौराहे की है। यहां हर सप्ताह ओवरफ्लो की शिकायत रहती है। शहर में सीवरेज के हालात सिर्फ इस बात से अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 24 घंटे में नगर निगम के कंट्रोल रूम में सिर्फ सीवरेज ओवरफ्लो की करीब 130 शिकायतें दर्ज की गई। बारिश के बाद पानी निकलने का बीकानेर में एक मात्र साधन है सीवरेज। क्योंकि सड़क किनारे ना नालियां हैं और ना पानी निकलने का कोई दूसरा रास्ता। सीवरेज ही विकल्प है।

ऐसे में बारिश का पानी सहने के कारण सीवरेज ओवरफ्लो हो जाती है। अभी तक सड़कों का कीचड़ और पानी ही नहीं निकला तो सीवरेज खाली कैसे होगी। हर गली मोहल्ले में सीवरेज ओवरफ्लो होने से लोग बेहाल हैं। शिकायत करने के 24 से 48 घंटे के भीतर उसका निस्तारण हो जाए तो भी गनीमत है। बारिश के बाद सिर्फ सीवरेज ही नहीं, सफाई भी परेशानी बन रही है। 60 से ज्यादा शिकायतें सफाई की आ गई। सफाई में कूड़ा या कचरा नहीं बल्कि कीचड़ को साफ करने की मांग हो रही है। एक दिन पहले ही कांग्रेस ने इन सभी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था मगर निगम के पास इतने सीमित संसाधन है कि इतने बड़े शहर को अब निगम संभाल नहीं पा रहा है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |