
बीकानेर जिले में भारी बारिश से मची तबाही, सैकड़ों घर गिरने से लोग हुए बेघर





बीकानेर जिले में भारी बारिश से मची तबाही, सैकड़ों घर गिरने से लोग हुए बेघर
बीकानेर। रविवार को बीकानेर जिले में आई भारी बारिश से जिले के आसपास गांवों में जमकर तबाही मचाई है। बारिश से कच्चे घर गिर गये तो वहीं कई घरों व दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों के लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इसी क्रम में रविवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भारी बरसात के बाद नुकसान भी लगातार भारी होता जा रहा है। सोमवार व मंगलवार को मकानों के गिरने का सिलसिला जारी है। गांव सुरजनसर में दो दिन में करीब एक दर्जन मकान गिर गए है। जिनमें कई परिवार तो बिल्कुल बेघर हो गए है। गांव में कोजूराम प्रजापत व बुधाराम नायक के मकान गिरने के बाद ये परिवार बे-छत हो गए है। जरूरतमंद परिवारों के पास रहने के लिए कोई स्थान ही नहीं बचा है। गांव में रेवंताराम मेघवाल का रहवास मकान भी धराशायी हो गया। घर वालों ने जान बचाई व सामान मलबे के नीचे दब गया है। वहीं कुछ तो बेघर ही हो गए है। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने कोजुराम को एक झोंपड़ी बनवा कर दी है। शर्मा गांव के मौजिज लोगों के साथ मिलकर पीडि़तों की मदद के प्रयास कर रहें है। शर्मा ने पटवारी व प्रशासन को सूचना देकर जरूरतमंद परिवारों की मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जो घर जर्जर है या अत्यधिक पुराने है उनमें नहीं रहें और ऐसे लोग पंचायत भवन में आकर रह सकते है। सरपंच व प्रशासक ने ग्राम पंचायत भवन सहित सरकारी भवनों में भी व्यवस्था करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि लोग सबसे पहले जनजीवन बचाएं और उसके बाद ही अन्य कोई विचार करें। कोई खतरा मोल नहीं लेवें और अपने परिजनों के साथ या ग्राम पंचायत भवन में आकर रहें। शर्मा ने उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी से गांव में सर्वे करवाने व पीडि़तों की मदद करने की मांग भी की है।

