
ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ ट्रक मालिक ने की धोखाधड़ी, पैसे व माल देने से किया मना





ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ ट्रक मालिक ने की धोखाधड़ी, पैसे व माल देने से किया मना
बीकानेर। ट्रक मालिक पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। यह आरोप अदिती रोड केरियर ट्रांसपोर्ट नगर बीछवाल के पुष्पेंद्र सिंह लगाया है। इस संबंध में पुष्पेंद्र सिंह ने बीछवाल पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए भीम नगर रामपुरा निवासी ट्रक मालिक राकेश लेघा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देते हुए बताया कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी अदिति रोड केरियर के नाम से है, जहां से मैं ट्रांसपोर्ट का काम करता हूं। 18 अगस्त 2025 को गाड़ी नं. आरजे 07 जीडी 9908 गाड़ी मालिक नाम राकेश लेघा हाल भीम नगर रामपुरा का निवासी है, जिसको मैंने मेरी कंपनी अदिति रोड केरियर के मार्फत खारा से सकरनी प्लाटर से जिप्सम पाउडर सरसिवा (छतीसगढ) का लोड करवाया था तथा गाड़ी चालक मालिक राकेश लेघा के खाते एडवांस चालीस हजार रूपये 21 अगस्त 2025 को डलवाये थे। परिवादी ने बताया कि ट्रक मालिक माल लेकर बीकानेर ही खड़ा है जो माल व पैसे देने से इनकार कर रहा है।

