
बिना सूचना अनुपस्थित रहना राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ ने 6 कर्मियों को नोटिस दिया





बिना सूचना अनुपस्थित रहना राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए सीएमएचओ ने 6 कर्मियों को नोटिस दिया
नोखा। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कैलाश गहलोत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के 6 स्वास्थ्य कर्मियों को कारण बताओ
नोटिस जारी किया है 30 अगस्त को सुबह एक मरीज इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। स्वास्थ्य केंद्र का समय सुबह 8 बजे से है। मरीज ने सुबह 9:18 बजे वहां की स्थिति का वीडियो बनाया। वीडियो में दिखा कि केंद्र पर कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं था। नोटिस चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू मेघवाल, नर्सिंग ऑफिसर मंजू देवी, रीनू, फार्मासिस्ट पुरुषोाम गोयल, लैब टेनिशियन सरोज कुमारी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनिता को नोटिस दिया है। डॉ. गहलोत ने कहा कि बिना सूचना अनुपस्थित रहना राजकीय कार्य के प्रति लापरवाही है। सभी कर्मचारियों को दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देना होगा। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी की टिप्पणी के साथ जवाब जमा नहीं करने पर 17 सीसीए के तहत कार्रवाई की जाएगी।

