
बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, पकड़ी लाखों की अवैध शराब





बीकानेर में बड़ी कार्रवाई, पकड़ी लाखों की अवैध शराब
बीकानेर। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की अवैध शराब पकड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में डीएसटी व पुलिस थाना नापासर पुलिस की कार्यवाही पंजाब निर्मित शराब से से भरा ट्रक पकड़ा। इस दोरुअन अलग अलग ब्रांड की करीब 920 पेटी शराब जब्त की गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी नेतृत्व में पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा करके नाकाबंदी करते हुए इस ट्रक को पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने मौके पर बाडमेर निवासी मनोहर सिंह को भी पकड़ा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई के दौरान नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह सुथार, ASI दीपक यादव, ASI जगदीश कुमार मौजूद रहे। इस दौरान कांस्टेबल राम कुमार भादू की अहम भूमिका रही।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



