भूमि आबंटन का झांसा दे 35 लाख ठगने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

भूमि आबंटन का झांसा दे 35 लाख ठगने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

भूमि आबंटन का झांसा दे 35 लाख ठगने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

हनुमानगढ़। खुद को आईएएस अधिकारी बताकर सस्ती दरों पर सरकारी भूमि अलॉट करवाने का झांसा देकर 35 लाख की ठगी के आरोपी को भिरानी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपी शुभम कुमार सोनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो आरोपी अमित वर्मा उर्फ सोनू और अभय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सीओ संजीव कटेवा ने बताया कि परिवादी यचित असीजा पुत्र विनय अरोड़ा निवासी काबरेल ​थाना आदमपुर हाल मौजाना भादरा ने गत 3 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह मौजाना ​में ईंट भट्ठा का संचालन करता है। गांव डाबडी में श्रवण कुमार उर्फ सुनील कुमार शर्मा चौधरीवास हरियाणा जो ईन्ट भट्टा का संचालन करता है, से उसकी जानकारी पहले से थी। 26 जुलाई को श्रवण उर्फ सुनील उसके भट्ठा पर गांव मौजाना में बैठा था तभी श्रवण के रिश्तेदार तनस शर्मा निवासी दिल्ली ने उसे व श्रवण को बताया कि फरीदाबाद के सेक्टर 12 में सरकारी भूमि का आबंटन केन्द्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जहां सस्ती दरों पर कीमती भूमि में आपको दिला दूंगा।

फरीदाबाद में उसके नजदीकी जानकार आईएएस अधिकारी है जो आबंटन में मदद करेंगे। इसके बाद तनस उन दोनों को फरीदाबाद ले गया और खाली जमीन दिखाने के बाद एक मॉल में ले जाकर एक युवक से मिलवाया जिसने खुद का नाम आईएएस अधिकारी शुभम सोनी पुत्र नंदू सोनी वार्ड 5 पुराना बाजार रामनगर वेस्ट चम्पारन (बिहार) बताया।

आरोपी तनस शर्मा ने उन्हें फरीदाबाद में सस्ती दरों पर सरकारी जमीन दिलाने का झांसा दिया। HSVP विभाग में कार्यरत होना बताकर गले में फर्जी भारत सरकार का ID कार्ड भी लटका रखा था। इसके बाद शुभम, अमित, तनस और अभय ने मिलकर उससे करीब 34.30 लाख रुपये ठग लिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए भिरानी पुलिस ने टीम गठित कर शुभम सोनी को दिल्ली से गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की जा रही है। इससे पहले अमित वर्मा व अभय सोनी को जेल भेजा जा चुका है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |