
अचानक विवाहिता ने अपने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या



अचानक विवाहिता ने अपने घर में फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। एक विवाहिता ने अपने पिता के घर अपने कमरे में पंखे से चुन्नी बांधकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। एएसआई राजकुमार कस्बे की बॉम्बे कॉलोनी स्थित मौके पर पहुंचे और विवाहिता के शव को उतार कर उपजिला अस्पताल पहुंचाया। विवाहिता 27 वर्षीय प्रिया पत्नी दिनेश नायक निवासी सांवतसर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। विवाहिता के पिता मंगलाराम नायक निवासी जेतासर ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि गत दो वर्ष से मृतका मानसिक रूप से परेशान थी और उसकी दवाइयां चल रही थी। वह अपने पीहर के घर में रह रही थी जहां रविवार दोपहर उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।




