
भूलकर भी गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट





भूलकर भी गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च न करें, मिनटों में खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
खुलासा न्यूज़। गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है, जहां लगभग हर सवाल का जवाब मिल जाता है। लेकिन बैंकिंग या किसी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर गूगल पर सर्च करना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां पर दिखने वाले सभी नंबर आधिकारिक (Official) नहीं होते। कई बार साइबर अपराधी नकली नंबर डालकर यूज़र्स को ठग लेते हैं और उनके बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं।
क्यों खतरनाक है गूगल पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करना?
गूगल के सर्च रिजल्ट्स में वो नंबर ऊपर आते हैं, जो SEO और विज्ञापन (Ads) के जरिए रैंक किए जाते हैं। ऐसे में ठग पेड एडवर्टाइजमेंट और नकली वेबसाइट डालकर फर्जी कस्टमर केयर नंबर टॉप पर दिखा देते हैं।
ठग कैसे करते हैं स्कैम?
1. फर्जी प्रतिनिधि यूजर को नकली वेबसाइट/एप का लिंक भेजते हैं।
2. असली बैंक या कंपनी अधिकारी बनकर बैंकिंग डिटेल्स मांगते हैं।
3. AnyDesk या TeamViewer जैसे रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड करवा कर मोबाइल/लैपटॉप हैक कर लेते हैं।
4. कॉल पर दबाव डालकर यूजर से संवेदनशील जानकारी हासिल कर लेते हैं।
सही कस्टमर केयर नंबर कैसे प्राप्त करें?
हमेशा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑफिशियल एप पर दिए नंबर ही उपयोग करें। प्रोडक्ट बॉक्स, बिल या यूजर मैनुअल में दिए नंबर पर ही कॉल करें।
कंपनी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट (Facebook, Twitter/X, LinkedIn) से जानकारी लें।
किन सेवाओं में सबसे ज्यादा खतरा?
फर्जी नंबर ज़्यादातर उन सेवाओं में मिलते हैं जिनका सीधा संबंध पैसों के लेन-देन, अकाउंट सिक्योरिटी या तुरंत मदद से होता है। जैसे:
बैंकिंग और वॉलेट सर्विसेज
मोबाइल और इंटरनेट कंपनियां
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स
ट्रैवल और टिकटिंग प्लेटफॉर्म
अगर आपको किसी भी कंपनी का कस्टमर केयर नंबर चाहिए तो गूगल पर कभी भी सर्च न करें। हमेशा केवल ऑफिशियल सोर्स से ही नंबर लें।

