बीकानेर: दुकान पर पानी मांगा, महिला लेने गई तो पीछे से गल्ला उठाकर ले गया

बीकानेर: दुकान पर पानी मांगा, महिला लेने गई तो पीछे से गल्ला उठाकर ले गया

बीकानेर: दुकान पर पानी मांगा, महिला लेने गई तो पीछे से गल्ला उठाकर ले गया

बीकानेर। जस्सूसर गेट के सामने रांकावत भवन के पास स्थित परचून की एक दुकान पर रात चोरी हो गई। चोर सरे राह दुकान से गल्ला उठाकर रफूचक्कर हो गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि रांकावत भवन के पास मूलचंद खत्री की परचून की दुकान है। रात को उनकी पत्नी दुकान पर बैठी थीं। करीब पौने दस बजे एक युवक आया और उसने पीने के लिए पानी मांगा।

महिला पानी लेने के लिए घर के अंदर चली गई। उसी दौरान मौका पाकर युवक ने पूरा गल्ला ही उठा लिया और बाइक पर फरार हो गया। गल्ले में करीब तीन हजार रुपए बताए गए हैं। पास ही एक भवन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई। पीड़ित पक्ष ने रात को ही नयाशहर थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दी है।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |