RGHS को लेकर नई गाइडलाइन जारी, दो साल में लिखी पर्चियों की होगी जांच

RGHS को लेकर नई गाइडलाइन जारी, दो साल में लिखी पर्चियों की होगी जांच

RGHS को लेकर नई गाइडलाइन जारी, दो साल में लिखी पर्चियों की होगी जांच

खुलासा न्यूज़। राजस्थान गर्वमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) में लगातार हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने इसकी जांच करने वाले संबंधित अधिकारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन के तहत अब प्राइवेट डॉक्टर के लिखे प्रिस्क्रिप्शन (नुस्खे) देखकर अगर कोई सरकारी डॉक्टर लाभार्थी को सरकारी पर्ची पर दवा लिखता है। उस पर कार्यवाही हो सकती है। इसके लिए सरकारी डॉक्टर को पर्ची पर मरीज की जांच रिपोर्ट, बीमारी के लक्षण और बीमारी की हिस्ट्री लिखना जरूरी होगा।

डिपार्टमेंट की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक आरजीएचएस के तहत हो रही गड़बड़ी की जांच के लिए जिलों में सीएमएचओ (मुख्य जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी) और पीएमओ (प्रमुख चिकित्सा अधिकारी) को जिम्मेदारी सौंपी है। इन अधिकारियों को आरजीएचएस के तहत कुछ ऐसे प्रकरणों पर नजर रखने के लिए कहा है, जिनमें लगातार पिछले कुछ सालों से गड़बड़ी मिल रही है।

इस गाइड लाइन में उन बिलों पर भी नजर रखने के लिए कहा है, जहां एक ही परिवार में एक से ज्यादा सदस्यों को एक ही तरह की बीमारी है। एक ही दिन में समान प्रकार की महंगी दवाइयां सरकारी डॉक्टरों से लिखवाकर खरीद कर रहे हैं। ऐसे प्रकरणों पर भी इन अधिकारियों को विशेष जांच करने के निर्देश दिए हैं।

वित्तवर्ष के आखिरी तीन माह में ज्यादा बिल उठाने वालों पर निगरानी

इस गाइडलाइन में बताया- अक्सर कई लाभार्थी और फर्मासिस्ट ऐसे हैं, जो वित्तवर्ष के आखिरी तीन माह में ज्यादा दवाइयां लेते हैं। क्लेम के लिए बिल पेश करते हैं। दरअसल ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि लाभार्थी को मिलने वाली एक साल में 50 हजार रुपए तक की वार्षिक सीमा को खत्म कर सकें। ऐसे कई प्रकरणों में गड़बड़ी सामने आई है। विभाग ने संबंधित अधिकारियों को ऐसे बिलों पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए है।

बिना जांच और टिप्पणी के महंगी दवाईयां लिखने पर भी हो जांच

अक्सर कई सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर मरीज की ओपीडी पर्ची पर जांचे लिख देते है, लेकिन उन पर कोई टिप्पणी नहीं करते। इसके बाद महंगी दवाइयां लिख देते हैं। ऐसी पर्चियों की जांच भी सीएमएचओ को करने के निर्देश दिए हैं।

2 साल में लिखी पर्चियों की होगी जांच

इस गाइडलाइन में सरकार ने पिछले 2 साल में तमाम सरकारी हॉस्पिटलों में आरजीएचएस के तहत लिखी पर्चियों की भी जांच करवाने के आदेश दिए है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |