
बीकानेर में इस जगह बांग्लादेशियों के लिए बना डिटेंशन सेंटर, चौकी चिह्नित





बीकानेर में इस जगह बांग्लादेशियों के लिए बना डिटेंशन सेंटर, चौकी चिह्नित
बीकानेर। बीकानेर में बांग्लादेशियों के लिए जामसर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में डिटेंशन सेंटर (हिरासत केंद्र) बनेगा। हिरासत में लिए जाने वाले बांग्लादेशियों को वापस भेजे जाने तक इस सेंटर में ही रखा जाएगा। पिछले दिनों भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशियों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। उसके बाद से बांग्लादेशियों को वापस भेजने के लिए उनकी खोजबीन की जाने लगी। बीकानेर जिले से भी दो बांग्लादेशियों को वापस भेजा गया। अब हिरासत में लिए जाने वाले बांग्लादेशियों को रखने के लिए जामसर थाना क्षेत्र के रीको एरिया में डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए खारा से आगे स्थित रीको औद्योगिक एरिया में निर्मित पुलिस चौकी को चिह्नित किया गया है। इसमें 15 से 20 लोगों को रखा जा सकता है।
पुलिस की ओर से इसके प्रस्ताव बनाकर कलेक्टर को भेजे गए हैं। कलेक्टर से हरी झंडी मिलने पर डिटेंशन सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। जिले में बांग्लादेशियों के मिलने पर उन्हें डिटेंशन सेंटर पर ही रखा जाएगा। जब तक उन्हें वापस नहीं भेजा जाता, उनके खाने-पीने और रहने का इंतजाम सेंटर पर ही किया जाएगा। गौरतलब है कि गाइडलाइन जारी होने के बाद वीसी में हर जिले में डिटेंशन सेंटर बनाने के निर्देश दिए गए थे। बीकानेर पुलिस ने जामसर थाना क्षेत्र में निर्मित चौकी को डिटेंशन सेंटर के लिए उपयुक्त माना।
रीको ने खारा और आसपास के इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चौकी का निर्माण किया था। लेकिन, सरकार से स्वीकृति नहीं मिली। इसके अलावा पुलिस महकमे की ओर से रीको को करीब तीन लाख रुपए की राशि जमा करानी थी। स्वीकृति नहीं मिलने के कारण यह राशि जमा नहीं कराई गई। इसलिए पुलिस चौकी भवन रीको के पास ही रह गया। अब बांग्लादेशियों के लिए अस्थाई डिटेंशन सेंटर बनाने के लिए इस चौकी को चिह्नित किया गया है।

