
बीकानेर में पहले बिरला ओपस शोरूम का हुआ शुभारंभ





बीकानेर में पहले बिरला ओपस शोरूम का हुआ शुभारंभ
बीकानेर। रानीबाजार 5 नम्बर रोड़ पर स्थित नवहाल होम सॉल्यूशन ने बीकानेर के पहले बिरला ओपस पेंट गैलरी का शुभारंभ किया। यह बीकानेर में बिरला ओपस ब्रांड की पहली फ्रेंचाइजी है, जहां पेंट, वॉलपेपर, मॉड्यूलर किचन और वार्डरोब की आधुनिक रेंज ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराई गई है। शोरूम संचालक आशुतोष नवहाल ने बताया कि बिरला ओपस ब्रांड के तहत शहरवासियों को आधुनिक और विश्वस्तरीय विकल्प अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करवाए जाएंगे जिसके तहत इकॉनमिक, प्रीमियम और सुपर लग्जरी सेगमेंट में पेंट्स की विस्तृत वैरायटी उपलब्ध है। इनमें 16 साल तक की वारंटी वाले प्रोडक्ट भी शामिल हैं। खास बात यह है कि कंपनी की ओर से पहली बार ग्राहकों को ‘रिप्लेसमेंट गारंटी’ दी जा रही है।
यदि पेंटिंग के बाद कोई शिकायत आती है तो कंपनी न केवल पूरा कलर बदलकर देगी, बल्कि उस पर लगने वाली लेबर कॉस्ट भी वहन करेगी। गैलरी में ‘कलर कार्ट’ और ‘लाइव प्रीव्यू’ जैसी अत्याधुनिक तकनीकें भी उपलब्ध होंगी, जिनकी मदद से ग्राहक अपने घर या कमरे के लिए चुने गए रंग को वास्तविक रूप में पहले ही देख सकेंगे। इसके साथ ही डिज़ाइनर सीरीज वॉलपेपर, सुपर लग्जरी पेंट्स और एक्सक्लूसिव डेकोरेटिव रेंज भी स्टोर में प्रदर्शित की गई है।
कंपनी के रीज़नल सेल्स मैनेजर मुरलीधर ने बताया कि बिरला ओपस देश की सबसे तेजी से बढ़ती पेंट कंपनियों में से एक है और पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में 50 से अधिक एक्सक्लूसिव शोरूम खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी बाजार में ग्राहकों को बेहतर अनुभव और नवीनतम तकनीक देने के लिए ‘ओपस पेंट गैलरी’ एक नया कॉन्सेप्ट है, जिसमें पेंट कंसल्टेंट्स की टीम ग्राहकों को सही प्रोडक्ट चुनने से लेकर आफ्टर सर्विस तक मार्गदर्शन करेगी।
उद्घाटन अवसर पर इस दौरान बीकानेर के सुभाष मित्तल, बालकिशन परिहार ,बिरला पेंट के आरएसएम मुरलीधर, जीशान ,बिरला पेंट के टीएसम नाथू सिंह, गगन, प्रदीप राणावत, धीरज झांब, प्रमा शर्मा, प्रणव शर्मा, पवन यादव ,पेंटर आबिद अली, पेंटर राजेश यादव, पेंटर जावेद, पेंटर असलम उस्ता पेंटर वाजिद अली मौजूद रहे और प्रोपराइटर आशुतोष नवहाल को शुभकामनाएं दीं।

