जादू-टोना कर ससुराल वालों ने ली दामाद की जान, कान में रूई और आंखों में मिर्च डाली

जादू-टोना कर ससुराल वालों ने ली दामाद की जान, कान में रूई और आंखों में मिर्च डाली

जादू-टोना कर ससुराल वालों ने ली दामाद की जान, कान में रूई और आंखों में मिर्च डाली

ससुराल वालों ने दामाद में बुरी आत्मा का साया बताकर जबरन मिर्च का पानी पिलाया। कान में तेल से भरी रूई और आंखों में मिर्च डालकर जादू-टोना करने लगे। जब विरोध किया तो एक पानी के टब में मुंह ढककर डूबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे ने ननिहाल के 12 लोगों खिलाफ चूरू के रतनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया- शहर के वार्ड संख्या 21 निवासी इमरान पुत्र महबूब खां कायमखानी ने कोर्ट के इस्तगासे के माध्यम से मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया- 17 अगस्त को सुबह उसकी नानी गुलशन बानो, मामा याकूब, मामा का बेटा शमशेर अली, जंगशेर, मामी नसीम, मौसी शहीदन, बेगमा, ममेरी बहन शाहिना, कैफ, जावेद उर्फ बाबू, मनी और बेबी फलक आए।

ये लोग मेरा जाप्ता (तांत्रिक विद्या से इलाज) करने व घर से बुरी आत्मा को निकालने के बहाने आए। उन लोगों ने मुझे घर आते ही बकरा लाने के लिए भेज दिया। बकरा लेकर वापस आने पर भाभी बेबी फलक मेरे घर पर तांत्रिक क्रियाएं करने लगी। मुझे सामने बैठाकर आग जलाई। आग में कुछ डाला, जिससे घर में धुआं-धुआं हो गया। मेरी आंखों में लाल मिर्च डालकर पूछा कि बता तेरे में किस आदमी की आत्मा है।

तांत्रिक क्रियाएं करते हुए तेल भरी हुई रूई कानों में डाल दी गई। पीड़ित इमरान द्वारा विरोध करने पर बेबी फलक ने कहा कि इसमें साया नहीं है। इसके बाप में आत्मा का साया है, उसको बुलाओ और इमरान को मुंह धोने के लिए भेज दिया। बेबी फलक जादू-टोना, जाप्ता व तांत्रिक क्रियाएं करती हैं। वहीं, खुद में मिराजी की आत्मा आना बताती है।

जादू टोना करने वाले लोगों ने मेरे पिता महबूब खान (50) को फोन कर घर बुलाया। पिता के घर आने पर एक औरत ने अपने पास पानी का गिलास दिया, जिसमें एक छोटी बोतल से कुछ बूंद डाली। उस पानी को पीते ही महबूब निढाल हो गया। बेबी फलक ने जो तांत्रिक क्रियाएं इमरान पर की थी, वही महबूब पर भी की। पानी में लाल मिर्च घोलकर उसको पांच से सात बार पिलाया। महबूब के कान में भी तेल भरी रूई डाली गई और आंखों में मिर्च डाल दी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |