बीकानेर में ज्योतिषी ने सुसाइड किया, मरने से पहले फेसबुक पर लिखी पोस्ट

बीकानेर में ज्योतिषी ने सुसाइड किया, मरने से पहले फेसबुक पर लिखी पोस्ट

बीकानेर में ज्योतिषी ने सुसाइड किया, मरने से पहले फेसबुक पर लिखी पोस्ट
बीकानेर। बीकानेर में एक ज्योतिषी ने कोलायत के कपिल सरोवर में छलांग लगाकर सुसाइड कर लिया। मरने से करीब 6 मिनट पहले युवक ने फेसबुक पर पत्नी, सास और साले पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप भी लगाए। युवक की पोस्ट पर देख एक भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने कोलायत थानाधिकारी को फोन पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पवनपुरी निवासी ज्योतिषी महावीर जैन कपिल सरोवर में छलांग लगा चुके थे। उनके जूते और मोबाइल किनारे पर रखे थे। रेस्क्यू टीम ने उनका शव निकाला।

फेसबुक पर लिखा- पत्नी को धनवान होने की प्रबल इच्छा
मेरी पत्नी को बाहर घूमना और धनवान होने की प्रबल इच्छा थी। 2024 मे मेरे साले विनायक जैन ने नये मकान के लिए मुझ से 20 लाख मांगे। मेरे पिताजी के स्वर्गवास के बाद उसका (पत्नी) व्यवहार बदल गया। इनके ताऊजी ने कहा कि इसका घर बेच कर पैसा लेलो। मेरे ऊपर मानसिक दबाव बनाया गया। गाली-गलौज र झगड़ा किया गया। 1 जुलाई को घर पर आकर पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मेरी मां को धमकाया। मैंने पुलिस को लिखित सूचना भी दी। मेरे दोनों बच्चों को उन्होंने अपने साथ रख लिया। मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं दिया। पत्नी ने अपने भाई और मां के साथ मिलकर प्रताड़ित किया। मेरी पत्नी मुझे तलाक कि धमकी देकर एलुमनी मनी की डिमांड करने लगी। मुझसे 1.5 करोड़ मांगे। मुझसे कहा कि तुम ज्योतिष का काम छोड़ दो।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |