
पिंक मॉडल बी.एड. महाविद्यालय में गणेश महोत्सव का हुआ आयोजन





पिंक मॉडल बी.एड. महाविद्यालय में गणेश महोत्सव का हुआ आयोजन
बीकानेर। पिंक मॉडल बी.एड. महाविद्यालय में गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर छात्राध्यापिकाओं द्वारा ईको फ्रेंडली मिट्टी के गणेश जी का निर्माण किया गया और उनकी पूजा अर्चना के साथ गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रस्तुति देने वाली छात्राध्यापिकाओं में बी.एड. की छात्राओं प्रतिभा स्वामी, मनस्वी प्रजापत, रुक्मणि पारीक, प्रियंका मेघवाल, ममता बिश्नोई, वंशिका व्यास, अलका कुमारी, मोनिका, पूजा, सुशीला सुथार, पूजा शर्मा आदि ने मन मोहक प्रस्तुतियाँ दी। इस अवसर पर शाला प्राचार्य डॉ.राजीव व्यास ने छात्राओं को श्री गणेश भगवान की श्रेष्ठ प्रबन्धन महिमा का वर्णन किया और कहा कि आज के दौर में शिक्षा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है ।इस अवसर पर डॉ.राजीव व्यास ने छात्राओं द्वारा बनाये गए मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं का अवलोकन किया और उनकी प्रशंसा की ।

