शातिर चोर को लोगों ने पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा, चोरी करने के इरादे से आया था आरोपी!

शातिर चोर को लोगों ने पकड़ा, मारपीट कर पुलिस को सौंपा, चोरी करने के इरादे से आया था आरोपी!

बीकानेर। शहर में बढ़ रही चोरी की वारदातों से आक्रोशित आमजन के हत्थे बीतीरात को एक चोर चढ़ गया, जिसकी लोगों ने पीटाई कर डाली। बाद में पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने जब पूछताछ की तो चौंकाने वाले राज सामने आए। पकड़ा गया चोर कोई मामूली चोर नहीं बल्कि शातिर चोर निकला। जिसके खिलाफ पूर्व में चोरी के 27 प्रकरण दर्ज है। घटना बीतीरात को नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां लोगों ने एक चोर पकड़ा। जिसके पास अवैध हथियार भी मिला। लोगों ने पूछताछ की उसने अपनी मंसूबे बताये और जैसे यह पता चला कि यह चोर है और किसी ने किसी वारदात को अंजाम देने आया है, ऐसे में लोगों ने धुनाई कर डाली। बाद में पुलिस के हवाले किया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पकड़ा गया चोर जोधपुर जिले का रहने वाला श्रवण उर्फ पेनिया सांसी है, जो शांतिर किस्म चोर है। जिसके खिलाफ पूर्व में 27 प्रकरण दर्ज है। आरोपी के पास एक अवैध पिस्टल और चोरी की बाइक मिली, जिसको पुलिस ने जब्त लिया। यह बाइक भी नागौर से चोरी कर लाया था। इस तरह लोगों की जागरूकता के चलते बीतीरात को बड़ा और शातिर चोर पकड़ा गया, अगर यह नहीं पकड़ा जाता तो शायद किसी ने किसी जगह वारदात को अंजाम देता, क्योंकि यह यहां इसी इरादे के साथ पहुंचा था। अब आरोपी नयाशहर पुलिस के कब्जे में है, जिससे पूछताछ जारी है। बता दें कि आम लोगों द्वारा पकड़े गए चोर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग चोर की धुनाई करते हुए नजर आ रहे है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |