
पब्लिक पार्क के जर्जर गेट से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन की लापरवाही उजागर





पब्लिक पार्क के जर्जर गेट से कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन की लापरवाही उजागर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर | जूनागढ़ के सामने पब्लिक पार्क के गेट शहर की खूबसूरती और सुविधा का प्रतीक रहे हैं, लेकिन आज यह प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन चुके हैं। तीनों गेटों में से एक पूरी तरह जर्जर हो गया। मरम्मत करवाने की जगह जिम्मेदार अधिकारियों ने लापरवाही दिखाते हुए बस बैरिकेड्स लगाकर रास्ता बंद कर दिया। हैरानी की बात यह है कि यह मार्ग बीकानेर शहर का व्यस्ततम मार्ग है, जहां से रोजाना हजारों वाहन चालक गुजरते हैं।
बरसात में गेट और आसपास की सड़क पर हालात और बिगड़ गए हैं। गड्ढों और टूटी संरचना के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। खुलासा ने पहले भी प्रशासन का ध्यान इस दुर्दशा की ओर दिलाया गया, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने आंखें मूंद लीं।
शहरवासी सवाल कर रहे हैं कि आखिर दुर्घटना होने के बाद ही क्यों हरकत में आता है प्रशासन? मानसून के दौरान जिले में कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी इन गेटों की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। लोगों का कहना है कि पब्लिक पार्क गेटों की इस दुर्दशा ने प्रशासन की लापरवाही और सुस्त कार्यशैली को पूरी तरह उजागर कर दिया है।

