अपनी ही सरकार और विधायकों की कार्यशैली पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष ने ही उठाए सवाल, दिए ये सुझाव

अपनी ही सरकार और विधायकों की कार्यशैली पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष ने ही उठाए सवाल, दिए ये सुझाव

अपनी ही सरकार और विधायकों की कार्यशैली पर भाजपा शहर जिलाध्यक्ष ने ही उठाए सवाल, दिए ये सुझाव

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंगलवार को आयोजित सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष संवाद कार्यक्रम में बीकानेर के जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सीएम ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई, अनूपगढ़ पूर्व विधायक संतोष बावरी, देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ से विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ की ओर से शहर के विकास के मुद्दों को लेकर 11 सुझावों का एक पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। पत्र सौंपने के बाद यह तेजी से वायरल भी हुआ। इसमें शहर जिला अध्यक्ष की ओर से कई तरह के सुझाव दिए गए। इनमें शहर की मुख्य सड़कों और सीवरेज संबंधित कार्य, शहर में नालों और सीवरेज के बीच से निकली पेयजल लाइनों को शिफ्ट करने, स्पोर्ट्स कॉलेज की घोषणा को धरातल पर उतारे जाने सहित कई मुद्दे सामने रखें।

मुद्दे सामने रखने और यह सुझाव का पत्र वायरल होने के बाद शहर के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया। क्योंकि विधायकों के सामने ही अध्यक्ष ने शहर की समस्याओं को उठाया। माना यह जा रहा है की जिला अध्यक्ष ने शहर के आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह मुद्दा उठाया है वहीं दूसरी और अन्य गुट इसे सही नहीं बता रहा। खैर जो भी हो आखिरकार शहर की समस्याओं को किसी नेता ने सीएम के सामने उठाया। माना ये भी जा रहा है की जिला अध्यक्ष ने अपनी ही सरकार और विधायकों के खिलाफ इन मुद्दों को रखा है। इस संवाद कार्यक्रम में बीकानेर के दोनों विधायक जेठानंद व्यास और सिद्धि कुमारी का ना होना भी चर्चा का विषय बना रहा हालांकि बताया यही जा रहा है की पारिवारिक कार्य से दोनों ही इसमें शामिल नहीं हुए।

शहर अध्यक्ष ने दिए 11 सुझाव

-जैसलमेर रोड से जोधपुर रोड रिंग रोड का निर्माण हो। इससे शहर में यातायात सुगम होगा।
-शहर में नालों और सीवरेज के बीच से निकली पेयजल लाइनों को शिट किया जाए।
-डेयरियों के लिए जमीन आवंटित कर आवासीय क्षेत्र से बाहर शिट करें।
-शहर की मुख्य सड़कों और सीवर संबंधित कार्य कराने की आवश्यकता।
-शहर में वर्षा जलनिकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम में सुधार हो ।
-बिजली ट्रांसफार्म की क्षमता बढ़ाने और 32 केवी जीएसएस लगे।
-बीकानेर शहर में पत्थर मंडी को विकसित किया जाए ।
-सरकारी विभागों की खाली भूमि का उपयोग विकास कार्य में हो।
-स्पोर्ट्स कालेज की घोषणा को धरातल पर उतारा जाए।
-बीडीए और नगर निगम विकास कार्य धरातल पर नहीं करवा पा रहे है।
-जिला प्रशासन के अधिकारी सुझावों पर गंभीरता से कार्य करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |