
संदिग्ध हालत में पिकअप में मिला युवक का शव



बीकानेर। जिले के नोखा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार से कुचोर अगुणी गांव में पिकआप गाड़ी में युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला। जिसकी सूचना मिलते ही यह खबर नोखा में आग की तरह फेल गई। मृतक हेमराम जाट सिनियाला गांव का निवासी था। जो नोखा के गाड़ी जलाने के मामले में वांछित बताया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जसरासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ सीओ नेमसिंह चौहान व सीओ अरविन्द सिंह घटना स्थल के लिये रवाना हुए। हांलाकि अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन ऐसी आशंका जताई जा रही है कि हेमराम की हत्या की गई है।




