
वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा 31 हुआ, मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी





वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा 31 हुआ, मृतकों में ज्यादातर श्रद्धालु, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
जम्मू के कटरा स्थित वैष्णो देवी धाम पर मंगलवार को अर्धकुमारी मंदिर के पास लैंडस्लाइड में मरने वालों का आंकड़ा 31 हो गया है। हादसा मंगलवार को दोपहर 3 बजे वैष्णो देवी के पुराने ट्रैक इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास हुआ। कल देर रात तक 7 लोगों के मरने की खबर थी, लेकिन सुबह आंकड़ा बढ़ गया। प्रशासन का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल, इस इलाके में भारी बारिश की वजह से वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है। मंगलवार को जम्मू शहर में 24 घंटे से भी कम समय में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। इससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। घरों और खेतों में पानी भर गया है। नॉर्दर्न रेलवे ने भी आज जम्मू-कटरा से चलने वाली और यहां रुकने वाली 22 ट्रेनें रद्द की हैं। इसके अलावा 27 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। हालांकि, कटरा-श्रीनगर के बीच ट्रेन सर्विस जारी है।
पंजाब के मोहाली की रहने वाली किरण ने बताया, “मैं दर्शन करके पहाड़ से नीचे आ रही थी, तभी अचानक लोग चिल्लाने लगे। मैंने पत्थर गिरते हुए देखे। मैं किसी तरह सुरक्षित जगह की ओर भागी, लेकिन घायल हो गई।” किरण के साथी एक और महिला ने बताया, “हम पांच लोग एक ग्रुप में थे, जिनमें से 3 घायल हैं।” एक और व्यक्ति ने बताया, “मैं पीछे था। मेरे साथ आए 6 लोग मेरे आगे थे। आगे करीब 100 से ज्यादा लोग और भी थे। मैं अभी भी कांप रहा हूं। मेरे साथ आए लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चला।”

