
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर सहित इन जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश का येलो अलर्ट किया जारी





मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बीकानेर सहित इन जिलों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश का येलो अलर्ट किया जारी
खुलासा न्यूज। प्रदेश में मानसून के दोबारा एक्टिव होने के बाद से ही बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते करीब ड़ेढ दर्जनों स्कूलों में छुट्टियां तक घोषित कर दी गयी थी। ऐसा ही एक और अलर्ट शाम करीब साढ़े सात बजे से जारी किया गया है। जिसमें अगले तीन घंटे में कई जिलों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन घंटे में करीब एक दर्जन से अधिक जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दौसा,अलवर,भरतपुर,धौलपुर,करौली,सवाई माधोपुर,पाली,अजमेर, बूंदी, बारां,कोटा,झालावाड़,बीकानेर,भीलवाड़ा,झुझुनूं,चुरू,नागौर,सीकर व उदयपुर क्षेत्र मेंं हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर,जैसलमेर,बाड़मेर,टोंक, में बारशि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

