
बीकानेर: तेज रफ़्तार गाड़ी के आगे आई नील गाय, पलटी गाड़ी, एक की मौत





बीकानेर: तेज रफ़्तार गाड़ी के आगे आई नील गाय, पलटी गाड़ी, एक की मौत
खुलासा न्यूज़,बीकानेर। नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के बाइपास पुलिया के पास 18 अगस्त की दोपहर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण गाड़ी पलटने की घटना सामने आई। चरकड़ा निवासी मोहन सिंह ने अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मोहन सिंह ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर ने लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाया, इसी बीच अचानक सड़क पर नील गाय आ गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बालू कंवर और आजाद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में दोनों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। इलाज के दौरान बालू कंवर ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |