गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के पूजन का यह है शुभ मुहूर्त,

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के पूजन का यह है शुभ मुहूर्त,

गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश के पूजन का यह है शुभ मुहूर्त,
बीकानेर। पंचांग अनुसार, गणेश चतुर्थी पर मध्यान्ह काल को सबसे शुभ माना गया है क्योंकि भगवान गणेश का जन्म इसी समय हुआ था।पूजन की कुल अवधि लगभग 2 घंटे 35 मिनट है, जिसमें भक्त गणपति की स्थापना और पूजा विधि सम्पन्न कर सकते हैं।
मूर्ति स्थापना और दिशास्थापना के लिए घर के ईशान कोण (उत्तर-पूर्व दिशा) को सबसे शुभ माना जाता है।
गणपति की मिट्टी की मूर्ति लेना, बाईं सूंड वाली प्रतिमा स्थापित करना और बैठे हुए गणपति की मूर्ति सबसे शुभ मानी गई है।
पूजा विधि संक्षेप मेंप्रात: स्नान-ध्यान के बाद गणेश चतुर्थी व्रत का संकल्प लें।चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर गणपति की मूर्ति स्थापित करें।गंगाजल छिडक़ें, सिंदूर का तिलक लगाएँ और पूरे विधि-विधान से पूजा करें।स्थापना और पूजन का काम सुबह 11:05 से लेकर दोपहर 1:40 के बीच ही करें। गंदा या अव्यवस्थित पूजा स्थान नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है, इसलिए स्थान को शुद्ध और साफ रखें।इस प्रकार, गणेश चतुर्थी 2025 पर गणपति स्थापना व पूजन के लिए सबसे शुभ समय मध्यान्ह 11:05 से 1:40 तक निर्धारित किया गया है।।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |