
घर में घुसकर मारपीट कर बदसलूकी कर सोने का हार तोडऩे का लगा आरोप





घर में घुसकर मारपीट कर बदसलूकी कर सोने का हार तोडऩे का लगा आरोप
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ खेत में घुसकर मारपीट व बदसलूकी करने के आरोप में परस्पर मामले दर्ज हुए है। गांव बाडेला निवासी लिछमा पत्नी किशनाराम जाट ने इसी गांव के कालूराम पुत्र सीताराम, अन्नाराम पुत्र रामरख व उसके बेटे ओमप्रकाश जाट के खिलाफ घर में घुसकर गालियां देने व लाठियों से मारपीट करने, सोने का हार तोडऩे व बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। दूसरे पक्ष की पानादेवी पत्नी ओमप्रकाश जाट ने किशनाराम पुत्र सुरजाराम, उसकी पत्नी, बेटे नरसाराम व बेटी सरोज के खिलाफ खेत की तारबंदी तोडक़र गायें घुसाने, उसके पति व देवर के साथ लाठी, कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने और उसके साथ बदसलूकी करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

