
बडी खबर: बीएसएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नशीली टेबलेट, बाइक बरामद, युवक हुआ फरार





बडी खबर: बीएसएफ ने पकड़ी भारी मात्रा में नशीली टेबलेट, बाइक बरामद, युवक हुआ फरार
बीकानेर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर नशा तस्करी के खिलाफ चल रही लड़ाई में बीकानेर जिले के खाजूवाला सेक्टर से बड़ी सफलता मिली है। सीमा सुरक्षा बल ने गांव के पास 1800 नशीली टैबलेट और एक मोटरसाइकिल जब्त कर नशा तस्करों की एक बड़ी कोशिश नाकाम कर दी।
यह कार्रवाई बीएसएफ डीसी/जी महेश चंद्र जाट के नेतृत्व में हुई। गश्ती टीम ने रात को संदिग्ध गतिविधि देखी, जैसे ही बाइक सवार को रोका गया, वह अंधेरे का फायदा उठाकर बाइक छोडक़र मौके से फरार हो गया। तलाशी में मोटरसाइकिल से नशीली टैबलेट से भरे पैकेट बरामद हुए।
बीएसएफ और पुलिस की संयुक्त घेराबंदी
घटना की सूचना मिलते ही खाजूवाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीएसएफ के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी शुरू कर दी। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि यह खेप राजस्थान में स्थानीय नेटवर्क तक पहुंचाई जानी थी या फिर बड़े पैमाने पर भारत के अन्य हिस्सों में भेजी जानी थी।
पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पाकिस्तान समर्थित गिरोह सीमा पार से नशे की खेप भारत में भेजकर च्च्नार्को-टेररिज़्मज्ज् को बढ़ावा देते हैं। बीकानेर और खाजूवाला जैसे रेगिस्तानी इलाके तस्करों के लिए आसान मार्ग बन जाते हैं।
अगले कदम
पुलिस अब फरार युवक और उसके स्थानीय संपर्कों की तलाश में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी हो सकती है।
यह कार्रवाई एक बार फिर साबित करती है कि बीएसएफ केवल घुसपैठ रोकने में ही नहीं बल्कि नशे की इस घातक तस्करी से देश को बचाने में भी सबसे अहम प्रहरी है।

