
राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, बीकानेर में तेज आंधी के बाद बारिश, विभाग ने दी ओलावृष्टि की चेतावनी





बीकानेर/ जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अब मौसम में बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग ने राज्यभर में दो दिन तेज अंधड़ के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में शुक्रवार को तेज आंधी का दौर जारी रहा। इससे तापमान में आई गिरावट से लोगों को हल्की राहत मिली। राज्य के फलौदी में शुक्रवार को सर्वाधिक पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं 16 शहरों का पारा 41 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग ने राज्य के सभी संभागों के लिए 31 मई तक ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
यह है ओलावृष्टि का कारण
वर्ततान में उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के सटे इलाकों में 1.5 किमी उपर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। पूर्वी हवाओं के पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलने से अरब सागर से उच्च मात्रा में नमी आई है, इससे राजस्थान में चार-पांच दिन तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है।
धूलभरी आंधी फिर बरसे बदरा
बीकानेर अंचल में नौतपा के शुरुआती तीन दिन तेज गर्मी के बाद अब नौतपा का असर कम होता नजर आ रहा है। वही शुक्रवार देर शाम धूलभरी आंधी के बाद अचानक से मौसम में बदलाव आया। आंधी के बाद बारिश शुरू हो गयी जिससे आमजन को गर्मी से राहत मिली। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से मौसम में ठंडक महसूस की गयी। बारिश के कारण कई इलाकों में जहां बिजली गुल रही वही सड़कों सहित कई स्थानों पर बारिश का पानी एकत्रित हो गया


