क्या पुलिस कर रही हादसे का इंतजार दुकानदारों को नहीं है पुलिस का डर, खांचों से बिकता नजर आता है आधी रात तक सामान

क्या पुलिस कर रही हादसे का इंतजार दुकानदारों को नहीं है पुलिस का डर, खांचों से बिकता नजर आता है आधी रात तक सामान

क्या पुलिस कर रही हादसे का इंतजार
दुकानदारों को नहीं है पुलिस का डर, खांचों से बिकता नजर आता है आधी रात तक सामान
बीकानेर। बीकानेर में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए सभी दुकान रात 11 बजे बंद करने के आदेश मंत्री सुमित गोदारा ने दे रखे है जिसकी पालना काफी हद तक पुलिस करवा रही है लेकिन दुकानदारों के आगे पुलिस बेबस दिखाई देती है। पुलिस लगातार दुकानदारों को समझा रही है कि दुकानें 11 बजे बंद कर दो लेकिन गाड़ी के आते ही एकबारगी लाइट बंद करते हे और गश्त की गाड़ी निकलते ही फिर दुकान को खोल ली जाती है। इससे साफ जाहिर है उनको पुलिस का कोई डर नहीं है। देर रात तक दुकानों पर बदमाशों का जमावड़ा रहता है जिससे आस पास के मौहल्लेवासी जमकर परेशान लेकिन बोलते नहीं है क्योकि दुकानदार या बदमाश उनसे झगडऩा शुरु हो जाते है। भाजपा नेता वेद व्यास ने कुछ समय इन्हें दुकानों को बंद करने के लिए कोतवाली थाने में एक ज्ञापन देकर अवगत कराया था कि दुकानों को रात 11 बजे बंद करवाये। अगर देखा जाये तो शहर के दो थानों में ही इनकी भरमार है जिसमें कोतवाली व नयाशहर इन दो थानों में खाने पीने की दुकानों की भरमार है। आधी रात को माहौल ऐसा होता है कि अभी तक रात के 9 ही बजे है। इन दुकानों पर जमकर भीड़ इस भीड़ में पता नहीं चलता कौन बदमाश है और कौन सही है। खुलासा लगातार इन दुकानों को बंद करने के लिए खबर के माध्यम से पुलिस को चेता रही है कि समय पर इन दुकानों को बंद करवा दो अन्यथा बड़ी घटना घटित हो सकती है। ऐसे मामले कई बार हो चुके है।
गाड़ी में बैठे- बैठे ही गश्त करती है टीम
कई बार देखा है गश्त टीम अपनी गाड़ी से ही देखकर निकल जाते है। गश्त टीम गाड़ी से उतरकर दुकानदरों को समझाने का प्रयास नहीं करती है। जिससे दुकानदरों में पुलिस का कोई भय नहीं है। कुछ दुकानदार बंद करते है लेकिन दूसरे रास्ते से पूरी रात गुटखा सिगरेट सहित अन्य सामान बेचते नजर आते है। जिससे दूसरे दुकानदार विरोध करते है कि या तो सभी दुकानें बंद करवाओं या फिर एक भी बंद नहीं करवाओं। दो दिन पहले ही मोहता चौक में दो जने आपस में भिड़े बाद में एक जने ने कार के कांच और तोड़ डाले जिससे एकबारगी डर का माहौल पैद हो गया था।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |