सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में जयकारों के साथ लाल फौज लेकर निकली ३५ फिट ऊंची ध्वजा

सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में जयकारों के साथ लाल फौज लेकर निकली ३५ फिट ऊंची ध्वजा

सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में जयकारों के साथ लाल फौज लेकर निकली ३५ फिट ऊंची ध्वजा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर।
आस्था और विश्वास का सैलाब इन दिनों शहरवासियों के दिल में हिलोरे मार रहा है। हर कहीं पर मेले और मगरियों की धूम के बीच अपने इष्ट देव के दर्शन और उनके चरणों में नतमस्तक होने के लिए हुजूम चारों ओर उमड़ता दिखाई दे रहा है। कोई रामदेवरा की ओर तो कोई पूनरासर और कई लोग सियाणा भैरव के धाम की ओर निकल चुके हैं और कई निकलने की तैयारी में है। इनमें सेवा देने वाले भी हैं और पदयात्रा लेकर चलने वाले भी हैं। इनमें ही एक दल लाल फौज का भी है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। ८५ फिट लंबी, ३५ फिट ऊंची और करीब एक सौ किलो वजन की लाल ध्वजा सुरेन्द्र सुथार के नेतृत्व में रविवार को लाल फौज विश्वकर्मा गेट स्थित काली माता मंदिर से लेकर पूनरासर धाम के लिए रवाना हुई।

बाबा के जयकारों और उत्साह व जोश के साथ निकली ध्वजा जहां कहीं पर पहुंची, लोगों ने आस्था के साथ झुककर प्रणाम किया। वहीं नयाशहर मित्र मंडली ने ध्वजा के साथ आए लाल फौज के सनातन प्रेमियों का स्वागत और सम्मान किया। सुरेन्द्र सुथार ने बताया कि यह उनकी २१ वीं फैरी है और वह लगातार बाबा के धाम पूनरासर जा रहे हैं। यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे सुरेन्द्र सुथार, ऋतिक सुथार, पवन सुथार के साथ अन्य सदस्यों का नया शहर मित्र मंडली के अशोक कुलरिया,राजेश नागल,रमेश कुलरिया,शिव कुलरिया,राधेश्याम, सुशील, प्रभु आदि ने स्वागत में पलक फावड़े बिछाए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |