KGF फेम एक्टर का 55 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

KGF फेम एक्टर का 55 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

KGF फेम एक्टर का 55 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार

खुलासा न्यूज़। वरिष्ठ कन्नड़ अभिनेता और निर्देशक दिनेश मंगलुरु का सोमवार को निधन हो गया। टीवी9 के अनुसार, एक्टर ने उडुपी स्थित अपने घर पर सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। वह प्रतिष्ठित कन्नड़ फिल्मों केजीएफ, किच्चा और किरिक पार्टी में अपने रोल्स के लिए प्रसिद्ध थे। वह 55 वर्ष के थे। उन्होंने केजीएफ में बॉम्बे डॉन की भूमिका निभाई थी।

एक स्थानीय प्रकाशन, उदयवाणी के अनुसार, दिनेश को फिल्म ‘कंतारा’ की शूटिंग के दौरान स्ट्रोक हुआ था। बेंगलुरु में इलाज के बाद वह ठीक हो गए थे, लेकिन पिछले हफ्ते तबीयत खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें अंकदक्कट्टे सुरेगोन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दिनेश ब्रेन हैमरेज के कारण अस्पताल में भर्ती थे और पिछले एक साल से अस्वस्थ थे।

राणा विक्रम, अंबारी, सवारी, इंति निन्ना बेटी, आ डिंगी और स्लम बाला जैसी फिल्मों में अपने काम से प्रसिद्धि पाने से पहले, एक्टर ने कई फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में काम किया। दिनेश का पार्थिव शरीर सोमवार शाम बेंगलुरु लाया जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल सुमनहल्ली श्मशान घाट पर किया जाएगा। उडुपी जिले के कुंदापुर में जन्मे दिनेश कई वर्षों तक बेंगलुरु में रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |