
वॉट्सएप यूजर्स रहे सावधान: मीम पर एक क्लीक और बैंक अकाउंट खाली, मीम स्कैम से कैसे बचें





वॉट्सएप यूजर्स रहे सावधान: मीम पर एक क्लीक और बैंक अकाउंट खाली, मीम स्कैम से कैसे बचें
खुलासा न्यूज़। सोशल मीडिया पर मीम्स जितने मजेदार दिखते हैं, उतने ही खतरनाक भी साबित हो सकते हैं। हाल ही के मामलों में मीम्स में छिपे वायरस और मालवेयर ने कई लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर दिए हैं, जिससे वॉट्सएप समेत सभी यूजर्स को अलर्ट रहने की सलाह दी जा रही है।
कुछ मीम्स या फॉरवर्डेड इमेज में ऐसे मालवेयर/स्पायवेयर कोड छुपे होते हैं, जो डाउनलोड या खोलते ही आपके मोबाइल या कंप्यूटर में एक्टिव हो जाते हैं। ये कोड आपके बैंक अकाउंट, पासवर्ड और पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं, और डिवाइस को खराब भी कर सकते हैं।
कैसे पहचानें वायरस वाले मीम्स?
आम दिखने वाले मीम्स जिनमें मजेदार कैप्शन या ट्रेंडिंग फोटो लगे हों, पर इनमें छिपा वायरस कोड होता है। कभी-कभी ये मीम्स लिंक या फाइल के रूप में आते हैं। जैसे ही क्लिक करते हैं, वायरस एक्टिव हो जाता है। बिना किसी खास पहचान के, ये इतने आम होते हैं कि यूजर धोखे में आ जाता है।
कैसे बचें ऐसे स्कैम से?
किसी भी अनजान, फॉरवर्डेड, या संदिग्ध मीम्स/इमेज पर क्लिक न करें। हमेशा विश्वसनीय सोर्स से ही कोई इमेज या लिंक डाउनलोड करें। एंटी-वायरस और सिक्योरिटी सेटिंग्स को अपडेट रखें। जरूरी ऐप्स के अलावा किसी भी संदिग्ध ऐप या फाइल को इंस्टॉल न करें।
साइबर सिक्योरिटी एडवाइजर राहुल मिश्रा के अनुसार, मीम स्कैम से बचने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। बिना जांचे-परखे या बिना जरूरत के कोई भी मीम डाउनलोड करना और खोलना बहुत रिस्की है।

