बीकानेर दिल्ली वंदेभारत ट्रेन, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची रैक, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी !

बीकानेर दिल्ली वंदेभारत ट्रेन, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची रैक, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी !

बीकानेर दिल्ली वंदेभारत ट्रेन, लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची रैक, प्रधानमंत्री मोदी दिखाएंगे हरी झंडी !

खुलासा न्यूज़। आधुनिक यात्री सुविधा युक्त वंदेभारत ट्रेन का बीकानेर से दिल्ली के बीच संचालन किया जाएगा। इसकी घोषणा के तीन दिन बाद ही रविवार को वंदेभारत ट्रेन की रैक बीकानेर पहुंच गई है। रात करीब 8 बजे यह ट्रेन बीकानेर रेलवे स्टेशन पहुंची और यहां से इसे लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर भेजा गया।

ट्रेन को लोगों ने उत्सुकता से देखा
बीकानेर स्टेशन से लालगढ़ स्टेशन जाने के दौरान बीकानेर शहर के बीच से गुजरती इस ट्रेन को लोगों ने उत्सुकता से देखा। रात को लोगों ने मोबाइल फोन में इसके वीडियो और फोटो भी लिए। इस ट्रेन के अगस्त माह में ही संचालन किए जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे!
केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को पत्रकारों के समक्ष कहा कि जल्द ही वंदेभारत बीकानेर से दिल्ली के बीच शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे।

बीकानेर-दिल्ली वंदेभारत ट्रेन का रूट और समय

स्टेशन बीकानेर से दिल्ली कैंट (प्रस्थान/आगमन) दिल्ली कैंट से बीकानेर (आगमन/प्रस्थान)
बीकानेर (BKN) प्रस्थान: 05:45 आगमन: 23:00
रतनगढ़ (RTGH) आगमन: 07:18, प्रस्थान: 07:20 आगमन: 20:53, प्रस्थान: 20:55
चूरू (CUR) आगमन: 08:00, प्रस्थान: 08:05 आगमन: 20:20, प्रस्थान: 20:25
रेवाड़ी (RE) आगमन: 10:45 प्रस्थान: 18:00
दिल्ली कैंट (DEC) आगमन: 11:50 प्रस्थान: 16:45

अन्य जानकारी
कुल दूरी : 447.39 किमी
बीकानेर से दिल्ली कैंट : 06.05 घंटे
दिल्ली कैंट से बीकानेर : 06.15 घंटे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |