
बीकानेर: बहू की हत्या का इनामी वांछित आरोपी ससुर गिरफ्तार





बीकानेर: बहू की हत्या का इनामी वांछित आरोपी ससुर गिरफ्तार
बीकानेर। छतरगढ़ पुलिस ने करीब 11 माह पूर्व की गई बहू की हत्या के फरार आरोपी ससुर विचित्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ क्षेत्र से पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा है। आरोपी को छतरगढ़ कोर्ट में मजिस्ट्रेट समक्ष पेश करने बाद जेल भेज दिया गया। खाजूवाला सीओ अमरजीत चावला के सुपर विजन में गठित पुलिस टीम में थानाधिकारी भजनलाल लावा, एएसआई नंदराम, सिपाही कृष्णलाल धतरवाल, पारसराम, संजय कुमार व चालक मंगलसिंह आदि ने आरोपी विचित्र सिह (55) पुत्र प्रितमसिंह जटसिख निवासी एक बीएसएस को गिरफ्तार किया है।
यह था मामला
छतरगढ़ क्षेत्र की इंदिरा गांधी नहर की आरडी 610 के किनारे झाड़ियों में 23 जुलाई 2024 की सुबह एक अज्ञात महिला का शव छतरगढ़ पुलिस ने बरामद किया था। इसकी छानबीन के दौरान सूचना देने पर पंजाब से पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान नक्षत्र कौर के रूप में की। मृतका की बहिन बेंअत कौर निवासी जेतोमंडी फरीदाबाद पंजाब ने नक्षत्र कौर के पति जगजीत सिंह, सास परमजीत कौर व ससुर विचित्र सिंह निवासी एक बीएसएस अनूपगढ़ खिलाफ उसकी बहन के साथ मारपीट करने व घरेलू कलह के बाद चुन्नी से गला घोंट कर हत्या करने का मामला छतरगढ़ पुलिस में दर्ज करवाया था।

