ये थाना बना चोरों का स्थाई ठिकाना,लाचार बनी थाना पुलिस

ये थाना बना चोरों का स्थाई ठिकाना,लाचार बनी थाना पुलिस

बीकानेर। चोरों के लिए स्थाई ठिकाना बना नयाशहर थाना क्षेत्र आये दिन इस इलाके में चोर अपना कारनाम करके फरार हो रहे है लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहे है जबकि पुलिस का दावा है कि उनकी गश्त बड़ी चुस्त है। लेकिन इस गश्त के दौरान ही चोर एक दिन छोड़कर मकानों में सेंध मारी कर रहे है। एक बार फिर चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए यहां से नकदी सहित जेवरात लेकर निकल गए। हालांकि दोनों घरों में परिजन मौजूद थे, लेकिन चोर इतने शातिर प्रकार के है कि घरों में सो परिजनों को भनक तक नहीं लगने दी। चोर मकान के मैन गेट को ताला नहीं तोड़कर खिड़की में लगे कूलर को हटाकर मकान में घुस गए।इस संबंध में नयाशहर पुलिस थाने में मकान मालिकों की ओर से मुकदमें भी दर्ज करवाए गए है।रंगा कॉलोनी निवासी प्रभुराम पुत्र धूड़ाराम जाट ने बताया कि 13 जुलाई को रात्रि 12 से 2 बजे के बीच चोर खिड़की में लगे कूलर को हटाकर घर में घुसे ओर कमरे की अलमारी में से 67000 रुपए निकालकर ले गए।
वहीं विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी बसंत कुमार पुत्र घनश्याम सांखला ने बताया कि 14 जुलाई को रात्रि को दो से तीन बजे के बीच अज्ञात चोर उनके घर में घुसे और नकदी व जेवरात चोरी करके ले गए।नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में लगातार सामने आ रही चोरी की वारदात पर आम-आदमी सहमा हुआ है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |