दो युवकों ने मॉडीफाई बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोडकर बच्चों को डराया, पिता ने करवाया मामला दर्ज

दो युवकों ने मॉडीफाई बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोडकर बच्चों को डराया, पिता ने करवाया मामला दर्ज

दो युवकों ने मॉडीफाई बाइक के साइलेंसर से पटाखे छोडकर बच्चों को डराया, पिता ने करवाया मामला दर्ज
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव समंदसर निवासी पुरखाराम नायक ने इसी गांव के दो युवकों के खिलाफ स्कूल से लौट रहे अपने बेटे एवं बेटियों से मारपीट करने सहित कई आरोप लगाते हुए शेरूणा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुरखाराम ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुनील एवं मुखराम नायक पिछले दस दिनों से गांव की स्कूल की छूट्टी होने के बाद अपने घरों को लौट रहे विद्यार्थियों को परेशान कर रहे थे एवं मॉडीफाई बाईक के साईलेंसर से पटाके छोड़ते हुए बच्चों को डऱाते है। आरोपियों ने गत 22 अगस्त को स्कूल की छूट़्टी होने पर घर लौट रहे उसके पुत्र ओमकार के साथ लाठियों व हाथ के कड़े से मारपीट की। ओमकार की बहिनें बीच बचाव में आई तो आरोपियों ने उनके साथ भी थाप मुक्कों से मारपीट की। शोर मचाने पर अन्य ग्रामीण एकत्र हुए तो आरोपी गले में पहना हुआ चांदी का सूत तोड़ कर अपने साथ ले गए। पुरखाराम ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाही की मांग की है एवं इसके अभाव में बेटियों को स्कूल छूड़वाने की मजबूरी बताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच शुरू कर दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |