पिता पुत्र व एक अन्य ने मिलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

पिता पुत्र व एक अन्य ने मिलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की

पिता पुत्र व एक अन्य ने मिलकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की
बीकानेर। नोखा कृषि उपज मंडी नोखा में दुकान नंबर 33 के मालिक पुरखाराम जाट ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुरखाराम ने बताया कि जोरावरपुरा नोखा निवासी रेवन्तराम की फर्म हेमाराम लाधूराम से उसका व्यापारिक लेन-देन था। फर्म ईसबगोल, जीरा, तिल और अन्य कृषि जिंसों का व्यापार करती थी।
21 मई, 2024 से 21 जून 2025 तक की अवधि में फर्म पर 23,85,512 रुपए बकाया हो गए। वह तकाजा करता तो रेवंतराम, उसका बेटा सीताराम टालमटोल करते रहे। बाद में पता चला कि दोनों अपनी दुकान बंद करके नोखा से फरार हो गए हैं। इसमें स्वरूपदेसर के भागीरथ कस्वां ने भी मदद की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |