
अब कभी भारत के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये खिलाडी , इमोशनल पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान





अब कभी भारत के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे ये खिलाडी , इमोशनल पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान
खुलासा न्यूज़। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने आज यानी 24 अगस्त को क्रिकेट हर एक फॉर्म से रिटायरमेंट ले लिया है। पुजारा ने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। बता दें कि चेतेश्वर ने टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं। वह टेस्ट स्पेशलिस्ट थे। उन्होंने भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं।
चेतेश्वर पुजारा भारतीय टेस्ट टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक रहे। उन्होंने अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और मुख्य रूप से टेस्ट क्रिकेट में ही अपनी पहचान बनाई। पुजारा टॉप-ऑर्डर में नंबर 3 पर खेलते थे। उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले, 7000 से अधिक रन बनाए और 19 शतक जड़े। हालांकि ODI में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने भारतीय टीम के लिए एक मजबूत और भरोसेमंद स्तंभ का काम किया।
चेतेश्वर पुजारा ने इंस्टाग्राम समेत एक्स पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार जब मैं मैदान पर कदम रखता था, तब अपना सर्वश्रेष्ठ देना- इसे शब्दों में बयां करना नामुमकिन है कि इसका असली मतलब क्या था। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं बहुत आभार के साथ भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला कर रहा हूं।’

