डॉक्टर से फिरौती मांगने के प्रकरण में मुख्य आरोपी अब तक नहीं हुए गिरफ्तार, कहीं पुलिस इस राजनेता के दबाव में तो नहीं?

डॉक्टर से फिरौती मांगने के प्रकरण में मुख्य आरोपी अब तक नहीं हुए गिरफ्तार, कहीं पुलिस इस राजनेता के दबाव में तो नहीं?

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल से फिरौती मांगने के मामले में पुलिस अभी तक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है, जबकि मुकदमा दर्ज हुए करीब एक माह का समय बीतने जा रहा है। प्रकरण में पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले में ढिल्लाई बरतती हुई नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार में मुख्य आरोपी के रूप में विष्णु स्वामी व अभिषेक पंवार नामजद है। जिनके खिलाफ डॉ. श्याम अग्रवाल ने 28 जुलाई को एफआईआर दर्ज करवायी थी। इतने दिन बीत जाने के बाद पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी, पुलिस की ढिल्लाई पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाती है। जानकारी के अनुसार मामले में नामजद अभिषेक पंवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गहलोत का भांजा बताया जा रह है, ऐसे में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से सवाल खड़े हो रहे है कि कहीं पुलिस राजनेता के दबाव में तो नहीं है? अगर दबाव में नहीं है तो आरोपियों की गिरफ्तारी में इतना समय क्यों लग रहा है? पुलिस की इस असफलता के चलते पीडि़त डॉक्टर भय में है, क्योंकि आरोपियों ने डॉक्टर को अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी।

बता दें कि डॉ. श्याम अग्रवाल ने पिछले दिनों बदमाशों ने 25 लाख रुपए की फिरौती मांग की थी। साथ ही धमकी दी कि अगर फिरौती नहीं तो अंजाम बुरा होगा। इस प्रकरण में पुलिस ने अभी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य दोनों आरोपी फरार है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |