
बीकानेर से खबर- पत्नी व बच्चों को डिग्गी में धकेल कर मारने वाला आरोपी पति गिरफ्तार



बीकानेर।अपनी पत्नी व दो बच्चों को डिग्गी में धकेल कर मारने के आरोपी दौलतराम को आज गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में मृतका के भाई पवन कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि दौलतराम ने उसकी बहन व दो बच्चों को मार दिया है। खाजूवाला वृत्ताधिकारी देवानंद ने अनुसंधान किया तो आरोप प्रमाणित पाया गया। इसके बाद दौलतराम को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।




