बीकानेर: रूणेचा दर्शनार्थियों को रोडवेज टिकट में मिलेगी इतनी छूट, बसों का ये रहेगा समय

बीकानेर: रूणेचा दर्शनार्थियों को रोडवेज टिकट में मिलेगी इतनी छूट, बसों का ये रहेगा समय

बीकानेर: रूणेचा दर्शनार्थियों को रोडवेज टिकट में मिलेगी इतनी छूट, बसों का ये रहेगा समय

बीकानेर. लोकदेवता बाबा रामदेव के मेले में दर्शन करने जाने वालों के लिए 24 अगस्त से मेला स्पेशल बसें चलेंगी। दर्शनार्थियों को रोडवेज ने किराए में पचास प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। महिलाओं की रोडवेज पहले से आधी टिकट ले रहा है। अब पुरुषों की भी रामदेवरा स्पेशल बस में पचास प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। रोडवेज आगार प्रबंधन ने मेला प्रभारी नियुक्त किए हैं। मेले में करीब 70 बसें आवागमन करेगी। बीकानेर केन्द्रीय बस स्टैंड से 24 अगस्त से मेला बसों के संचालन का टाइम टेबल तैयार कर लिया गया है। सुबह पांच बजे पहली बस रामदेवरा के लिए रवाना होगी।

इसके बाद दो सितंबर तक रोडवेज की 24 घंटे सेवा मिलेगी। बसों के समय कोई निर्धारित नहीं है। एक बस की सवारी पूरी होने पर अगली बस लगा दी जाएगी। दो-दो बसें एक साथ प्लेटफार्म पर लगेंगी। रामदेवरा मेला स्पेशल बसों में रोडवेज व सरकार ने दर्शनार्थियों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है। आम दिनों में बीकानेर से रामदेवरा का किराया करीब 250 रुपए हैं। मेला स्पेशल बसों में महिला-पुरुष दोनों से प्रति सवारी 140 रुपए ही लिया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90400 रेट , 22 कैरट 95400 चांदी 1178000 |