
बीकानेर : अवैध शराब बेचने वालों का आबकारी की टीम पर हमला, पथराव किया, जान बचाकर भागा दल





बीकानेर : अवैध शराब बेचने वालों का आबकारी की टीम पर हमला, पथराव किया, जान बचाकर भागा दल
खाजूवाला के चक 14बीडी में अवैध शराब बेचने वालों पर कार्यवाही करने पहुंची आबकारी महकमे की टीम पर हमला किया गया। उनकी गाड़ी तोड़ दी और किया पथराव। आबकारी टीम के सदस्यों को जान बचाकर भागना पड़ा। आबकारी विभाग के खाजूवाला प्रहराधिकारी सुरेन्द्र कुमार अपनी टीम के साथ 20 अगस्त को ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त पर निकले थे। इस दौरान जानकारी मिली कि चक 14बीडी में राजकौर रायसिख के घर अवैध हथकड़ शराब बेची जा रही है और वहीं लोगों को पिलाने की व्यवस्था भी थी। आबकारी टीम मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ जमा थी। कुछ लोग घर में बैठे शराब पी रहे थे।
आबकारी टीम ने लोगों को भगाया और पूछताछ शुरू की तो घर से निकले बग्गासिंह मजबीसिख, झूमराजसिंह रायसिख, प्यारासिंह रायसिख, जोगेन्द्रसिंह रायसिख, सतपालसिंह मजबीसिख व 5-7 अन्य ने धक्कामुक्की की और फिर लाठी-डंडों और अन्य हथियारों से आबकारी टीम पर हमला कर दिया। सरकारी गाड़ी में तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। आबकारी टीम के सदस्य जान बचाकर गाड़ी में बैठकर भागे तो पत्थर फेंके। जैसे-तैसे आबकारी टीम वहां से बचकर निकली। घटना के संबंध में प्रहराधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आबकारी टीम पर हमला, सरकारी काम में बाधा, गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि राजकोर और उसके परिवार के लोग आदतन अपराधी हैं और अवैध शराब बेचने तथा घर पर पिलाने का काम करते हैं। इन पर पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।

