
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सहित चार लोग गिरफ्तार, ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बनाई रील





खुलासा न्यूज, नेटवर्क। इंस्टाग्राम की एक रील बनाने के लिए बाड़मेर में एक इन्फ्लुएंसर ने बिजली विभाग (डिस्कॉम) को झूठी सूचना देकर पूरे सिस्टम को ठप करवा दिया। स्पार्किंग की गलत सूचना पर लाइट बंद कर दी गई। इसके बाद इन्फ्लुएंसर ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ा और साथियों के साथ मिलकर वीडियो शूट किया, जिसे 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर रील के रूप में पोस्ट किया। वीडियो सामने आने पर डिस्कॉम एक्शन में आया। अधिकारियों ने 18 अगस्त को बाड़मेर जिले के सेड़वा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जांच के बाद पुलिस ने जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के शोभाला दर्शन गांव निवासी लूणाराम उर्फ यश उर्फ बाबू तस्कर सहित चार लोगों को बीएनएस की 189 धारा में गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
इंस्टाग्राम पर लूणाराम जांगिड़ ‘यश सुथार’ नाम से कॉमेडी वीडियो बनाता है। इसके करीब 4.76 लाख फॉलोअर्स हैं। 15 अगस्त को एक 1 मिनट 59 सेकेंड का वीडियो पोस्ट किया था। इसमें बिजली गुल होने की एक्टिंग की गई थी और दिखाया गया कि ट्रांसफार्मर (डीपी) में खराबी है। वीडियो में चार लोग नजर आते हैं। जबकि पांचवां व्यक्ति कैमरा लेकर शूट कर रहा होता है। एक कमरे में बल्ब लेकर पावर बोर्ड में लगाकर कर बंद चालू कर रहा है। फिर बोलता है कि डीपी (ट्रांसफार्मर) पर जंपर उड़ा हुआ है। गड़बड़ है। वहां से चारों डीपी के पास जाते है। लूणाराम बोलता है कि जंपर उड़ा हुआ है। जाकर शटडाउन ले लो। यह टाबरों का काम नहीं है, दूसरे व्यक्ति को भेजा। फिर फोन आने पर पूछता है, शटडाउन ले लिया। फिर कहा- 5 मिनट रुको। तब लूणाराम डीपी पर चढ़ कर लाइट सही करने का दिखावा करता है। तभी जीएसएस में बैठे व्यक्ति के पास किसी का फोन आ जाता है। वह फोन पर बात करते- करते लाइट सप्लाई शुरू कर देता है। बिजली चालू होते ही वह गिरता है और अगले सीन में उसका “कंकाल” दिखाया जाता है।

