राजस्थान में सरस घी के रेट में उछाल, अब 1 लीटर मिलेगा इतने रुपये

राजस्थान में सरस घी के रेट में उछाल, अब 1 लीटर मिलेगा इतने रुपये

राजस्थान में सरस घी के रेट में उछाल, अब 1 लीटर मिलेगा इतने रुपये
जयपुर राजस्थान में त्योहारों के मद्देनजर सरस घी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रबंधन ने सामान्य सरस घी और गाय के घी दोनों के दाम बढ़ाए हैं।
बता दें कि अब सामान्य सरस घी का एक लीटर पैक 568 रुपए के बजाय 588 रुपए में मिलेगा। वहीं, गाय का घी 588 रुपए की बजाय 608 रुपए में बिकेगा। इस बढ़ोतरी का असर केवल छोटे पैक पर ही नहीं, बल्कि बड़े पैक पर भी हुआ है।
15 किलोग्राम के टिन पैक के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। सामान्य घी का 15 किलोग्राम टिन अब 623 रुपए प्रति लीटर के बजाय 643 रुपए प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इसी तरह, गाय का 15 किलोग्राम टिन 643 रुपए के बजाय 663 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
यह बढ़ी हुई कीमतें आज से पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई हैं। फेडरेशन के अनुसार, सरस घी के दामों का नियंत्रण और मूल्य निर्धारण क्रष्टष्ठस्न ही करता है। वहीं, दूध की कीमतों का निर्धारण जिला डेयरी संघ अपने-अपने स्तर पर करता है।
विशेषज्ञों के अनुसार, त्योहारों के दौरान घी की मांग बढ़ जाती है, जिस कारण कीमतों में यह संशोधन जरूरी था। उपभोक्ताओं को सलाह दी गई है कि वे अधिक खरीदारी करने से पहले नए दामों की जानकारी अवश्य लें। इस बढ़ोतरी के बाद भी क्रष्टष्ठस्न ने यह स्पष्ट किया है कि यह निर्णय उपभोक्ताओं और किसानों दोनों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |