
स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब बीकानेर के सदस्यों द्वारा रा.उ.मा वि बीठनोक में शिक्षण सामग्री वितरण….





स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब बीकानेर के सदस्यों द्वारा रा.उ.मा वि बीठनोक में शिक्षण सामग्री वितरण….
खुलासा न्यूज़, कोलायत। स्मार्ट फ्रेड्स क्लब बीकानेर के स्मार्ट फ्रेंड्स ने राजस्थान पत्रिका के कोलायत संवाददाता डॉ वीरेंद्र जी पुरोहित एवं उरमुल सीमांत समिति बज्जू के सचिव श्री सुनीलकुमार लहरी की प्रेरणा से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीठनोक कोलायत के कक्षा 1 से 5 तक जे सभी विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री किट (बेग,कॉपी,पेन्सिल,रबड़, सोर्पनर) का वितरण किया गया।
कार्यक्रम बतौर अतिथि श्री रामदान चारण पी ओ समसा बीकानेर, श्री सुनील लहरी सचिव उरमुल सीमांत समिति बज्जू, श्री मोडाराम कड़ेला पूर्व प्रदेश सभाध्यक्ष, डॉ वीरेंद्र कुमार पुरोहित, श्री लीलधर गंडेर मंडाल, श्री बनवारीलाल वर्मा प्रिंसिपल गुड़ा, सरपंच प्रतिनिधि बीठनोक एवं स्मार्ट फ्रेंड क्लब के भगवान सहाय मीणा,रोहिताश काँटीया, दीनदयाल जनागल, भँवरलाल पड़िहार,लीलाधर , गोपाल बारूपाल एवं विद्यालय स्टॉफ के साथ साथ कई गणमान्य ग्रामीणजनों की उपस्थिती कार्यक्रम की आभा बिखेर रही थी।
कार्यक्रम में अतिथियों ने विद्यार्थियों को पढ़कर आगे बढ़ने का सन्देश दिया एवं शिक्षा से ही देश एवं प्रदेश के विकास के पथ पर आगे लेजाने की बात कही।
कार्यक्रम में रोहिताश काँटीयां एवं दीनदयाल जनागल ने स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब द्वारा आजतक किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आगामी योजना को भी मूर्तरूप देने का आहवान किया। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमति जमना पड़ीहार ने स्मार्ट फ्रेंड्स क्लब बीकानेर का आभार व्यक्त किया।

