
बिजली कटौती को लेकर आई ये खबर,यहां रहेगी कल बिजली बंद



बीकानेर। विद्युत के आवश्यक रखरखाव के लिये शनिवार को शहर के अनेक क्षेत्रों में बिजली की कटौती रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता के अनुसार सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक बल्लभ गार्डन,सुबह 7 बजे से 10 बजे तक रामपुरिया आईस फैक्ट्री,नगर निगम स्टोर,कमला कॉलोनी,नूरानी मस्जिद,सांसी मोहल्ला,विनोबा बस्ती,हुसैनी मस्जिद,बड़ी जस्सोलाई,रामदेव मंदिर,प्रकाशनाथ मेडी,कुचीलपुरा,फड़ बाजार,मेन रोड,रोशनी घर चौराहा,हैड पोस्ट ऑफिस,रानीसर बास में,सुबह 7 बजे से 12 बजे तक आईजीएमपी खारा,आईजीएमपी हुसनसर,हुसरनसर गांव,फिल्टर प्लांट के आसपास का क्षेत्र,नगासर गांव,गैरसर,पुराना फिल्टर प्लांट तथा शाम 5.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चाणक्य नगर व जेएनवीसी कॉलोनी में बिजली कटौती रहेगी।




